Distribution ceremony:
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण सह मेधा सम्मान समारोह में राज्य के नए स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों, सहायक आचार्यों और प्रयोगशाला सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसी मौके पर उन्होंने विभिन्न बोर्ड जैक, सीबीएसई, आईसीएसई और सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
सीएम ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना कीः
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर साल मेधावी छात्रों को सम्मानित करती है, ताकि उनकी मेहनत और लगन को सराहा जा सके। उन्होंने छात्रों, उनके परिवारजनों और स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि झारखंड में नेतरहाट स्कूल के तर्ज पर तीन और स्कूल खोले जायेंगे।
सीएम ने सोशल मीडिया पर की दिल की बातः
सोरेन ने इस अवसर पर ट्वीट कर लिखा “राज्य में विभिन्न बोर्ड के 10 और 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हमारे मेधावी छात्र-छात्राओं को अबुआ सरकार द्वारा हर वर्ष सम्मान दिया जाता है। इस वर्ष भी हमारे होनहार बच्चों की मेहनत को सम्मान देने का अवसर मिला। इसके साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा कोचिंग के सफल विद्यार्थी को भी सम्मानित किया गया। आप सभी छात्र-छात्राओं, आपके परिवारजनों और स्कूल प्रबंधन को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना करता हूँ।
इसे भी पढ़ें
Hemant Soren: मैट्रिक-इंटर के टॉपरों को आज सीएम हेमंत करेंगे सम्मानित, स्कूटी भी देंगे
