ईसीएल के 3 अधिकारियों को घूस लेते दबोचा

IDTV Indradhanush
1 Min Read

धनबाद। धनबाद की सीबीआई व एसीबी की टीम ने राजमहल कोल परियोजना के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

तीनों अधिकारी ईसीएल के राजमहल प्रोजेक्ट में पदास्थपित हैं। बताया जा रहा है कि 12 लाख की मुआवजे की राशि के भुगतान के लिए ये लोग 6 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे थे।

गिरफ्तार तीनों अधिकारियों में परमेश्वर यादव, विपिन कुमार और पवन कुमार महतो शामिल हैं।

सीबीआई एसीबी धनबाद ने बताया है कि हैदर अंसारी नामक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ईसीएल राजमहल प्रोजेक्ट के अधिकारी 6 लाख घूस मांग रहे हैं।

शिकायत 1 मई को दर्ज की गई थी। सीबीआई की टीम ने शिकायत की जांच की, उसके बाद ईसीएल राजमहल प्रोजेक्ट के अधिकारियों के खिलाफ 19 मई को केस दर्ज कर कार्रवाई की।

टीम ने राजमहल के ऊर्जा नगर में कार्रवाई करते हुए विपिन कुमार और पवन महतो को गिरफ्तार किया।

जिसमें विपिन कुमार को 25 हजार और पवन कुमार महतो को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान परमेश्वर यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।

इसे भी पढ़ें

सारण में हिंसा, गोलीबारी में एक की मौत, दो दिन इंटरनेट बंद

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं