तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत [3 children died due to drowning in the pond]

2 Min Read

कोडरमा। कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के पुरनाथाम में तालाब में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है। तीनों का शव पानी से निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि दो बच्चे और एक युवक तालाब में नहाने के लिए गए थे और नहाने के दौरान तीनों पानी में समा गए। मृतकों में 12 वर्षीय शहनाज और 18 वर्षीय सोहेल अंसारी और अरबाज अंसारी शामिल है।

जयपुर से आया था सोहेल

बताया जाता हैं कि सोहेल अपने नाना के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर से यहां आया था।

जानकारी के अनुसार जब तीनों घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। इसके बाद उनके परिजनों को सूचना मिली कि बच्चे तालाब की तरफ जाते देखे गए हैं।

इसके बाद तालाब के पास तीनों के कपड़े और जूते चप्पल मिलने के बाद पानी में उनकी तलाश शुरू की गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से एक एक कर तीनों का शव निकाला गया। बताया जाता है कि तीनों आपस मे रिश्तेदार भी हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये शव

ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चंदवारा थाना प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मौके पर कैंप कर रहे हैं।

वहीं पुलिस टीम द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें

तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, कल से बच्चों की तलाश में थे परिजन

Share This Article
Exit mobile version