Rajiv Gandhi Pratibha Samman: रांची में लापुंग के 175 छात्रों को मिला राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान, मंत्री ने की सराहना

Anjali Kumari
2 Min Read

Rajiv Gandhi Pratibha Samman:

रांची। लापुंग के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल परिसर में भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लापुंग प्रखंड के 175 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने छात्रों को सम्मानित करते हुए उनकी सफलता की सराहना की।

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सफलता की आदत बनाना छात्रों के भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पिछले 20 वर्षों से मांडर विधानसभा क्षेत्र में यह प्रतिभा सम्मान आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने की थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में उत्साह बढ़ाना और शिक्षा में प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करना है।

मंत्री ने खासतौर पर कहा

मंत्री ने खासतौर पर कहा कि ग्रामीण बच्चों की उपलब्धियां बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों के योगदान को भी अहम बताया।

संविधान का महत्व

इसके साथ ही मंत्री ने देश के संविधान का महत्व भी रेखांकित किया और कहा कि भारत धर्मग्रंथों से नहीं, बल्कि संविधान से चलता है। युवाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों से अवगत रहने के लिए संविधान को पढ़ना चाहिए। उन्होंने छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का उपयोग कर ज्ञान और शिक्षा बढ़ाने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, जिससे समारोह की शोभा और बढ़ गई।

इसे भी पढ़ें

Five Star award: राष्ट्रपति से मिला ‘फाइव स्टार’ सम्मान, जमशेदपुर बना स्वच्छता में देश का तीसरा सबसे बेहतर शहर

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं