Health Assistance Scheme: 166 लाभुकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की राशि मिली

Anjali Kumari
2 Min Read

Health Assistance Scheme:

धनबाद। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत धनबाद जिले के 166 पात्र लाभुकों के बैंक खातों में शुक्रवार को कुल 10,96,500 रुपये की अनुदान राशि हस्तांतरित की गई। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर यह राशि जिला कल्याण विभाग ने लाभुकों को भेजी।

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया

उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि यह योजना गंभीर बीमारियों या शल्य चिकित्सा के कारण आय में हुई हानि की भरपाई और बीमारी के दौरान पौष्टिक आहार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। वयस्क और अवयस्क लाभुकों को उनकी स्थिति के अनुसार न्यूनतम 1,500 से लेकर अधिकतम 25,000 रुपये तक सहायता दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएं स्वास्थ्य संकट के समय आमजन को आर्थिक संबल प्रदान करती हैं।

योजना का उद्देश्य और लाभ:

वयस्क लाभुकों को बीमारी के कारण आय में हुई हानि और पौष्टिक आहार के लिए 3,000–10,000 रुपये मिलते हैं। अवयस्क लाभुकों को बीमारी के दौरान पौष्टिक आहार के लिए 1,500–5,000 रुपये की सहायता दी जाती है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने पर वयस्कों को 25,000 रुपये और अवयस्कों को 15,000 रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है। कोविड-19 से ग्रसित मरीजों को भी घर या अस्पताल में इलाज के आधार पर अनुदान दिया जाता है।

आवेदन प्रक्रिया:

लाभुकों को आवेदन के साथ राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बीमारी का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बैंक खाता विवरण संलग्न करना होता है। आवेदन प्रखंड कार्यालय या जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। बीमारी का प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी या प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जारी होना चाहिए। धनबाद जिला प्रशासन ने इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है।

इसे भी पढ़ें

PLI scheme: केंद्र ने कपड़ा उद्योग को दी राहत PLI योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं