Crime in Ramgarh: रामगढ़ के छेड़छाड़ रोकने पर 16 वर्षीय किशोर बना खौफनाक वारदात का शिकार

2 Min Read

Crime in Ramgarh

रामगढ़। रामगढ़ थाना क्षेत्र के पथरिया इलाके में गुरुवार रात करीब 10 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। जामा थाना के तातलोई मेला देखकर बाइक से लौट रही एक किशोरी और उसके दो साथी, 16 वर्षीय लखींद्र सोरेन और डेविड हांसदा, पर तीन बाइक सवार युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में लखींद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डेविड और किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों जख्मियों का इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

घटना का विवरण

सूत्रों के अनुसार, शाम को लखींद्र, डेविड और किशोरी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोक लिया और किशोरी को बाइक से उतारने की कोशिश की। जब लखींद्र और डेविड ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान किशोरी भी घायल हुई।

जख्मियों का इलाज और पुलिस कार्रवाई

जख्मियों को तुरंत अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने लखींद्र को मृत घोषित किया, जबकि डेविड और किशोरी का इलाज जारी है। बताया गया है कि जख्मी किशोर और किशोरी दोस्त हैं।घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो भी अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से जानकारी ली।

पुलिस फिलहाल मामले की सख्त जांच कर रही है और घटना के दोषियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।यह घटना छेड़छाड़ और युवाओं पर हिंसा के बढ़ते मामलों पर गंभीर चेतावनी है। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि ऐसे अपराधों के खिलाफ जख्मी किशोर और किशोरी दोस्त हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ विजय कुमार महतो भी अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी भी प्रकार की जानकारी देने से परहेज कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version