होटल के बेसमेंट से 10 युवक-युवती गिरफ्तार, मैनेजर भी धराया [10 boys and girls arrested from hotel basement, manager also arrested]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

कोडरमा। कोडरमा जिले के होटल स्पाइसी में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने होटल में छापेमारी के दौरान एक महिला, 4 युवती और होटल मैनेजर समेत और 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।

मौके पर से अवैध शराब और कई तरह की आपत्तिजनक चीजें बरामद की गयी है। अवैध देह व्यापार के धंधे में पकड़ी गई महिला और चारों युवतियां भी बिहार के नवादा जिले के विभिन्न क्षेत्रों की बताई जाती है।

पुलिस ने घटना को लेकर कांड संख्या 200/24 में मामला दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

मिली जानकारी के मुताबिक कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बागीटांड़ स्थित होटल स्पाइसी में अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है।

सूचना के मुताबिक एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में कोडरमा थाना प्रभारी सुजित कुमार और पुलिस टीम ने बीती रात को होटल में छापामारी की। जिसमें उक्त आरोपी पकड़ गये।

होटल के बेसमेंट में जिस्मफरोशी

जानकारी के मुताबिक, एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार की अगुवाई में कार्रवाई की गई।

होटल संचालक द्वारा होटल के बेसमेंट में बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।

गिरफ्तार लोगों में होटल का मैनेजर संजय कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें

होटल मौर्या में देह व्यापार का खुलासा, 8 लड़की व 4 लड़के धराये

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं