सीएमपीडीआई और बीएसएस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर [MoU signed between CMPDI and BSS]

1 Min Read

रांची। सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) को एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराएगा। इसका उद्देश्यि रांची जिले के बुंडू और तमाड़ प्रखंड के ग्रामीणों की गंभीर स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों को पूरा करना है। इसके लिए समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई ने इस परियोजना के लिए 15.08 लाख रुपये की स्वीकृति‍ दी है।

सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आरके महापात्रा और भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) के सचिव स्वामी भूतेशानंद के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) का आदान-प्रदान किया गया। इस मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) के जुड़ने से इन दूरदराज के क्षेत्रों में अधिक से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित करने और ग्रामीणों को महत्वपूर्ण आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करने में भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई (मुख्यालय) की एचआरडी/सीएसआर टीम और भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) की टीम भी मौजूद थी।

इसे भी पढ़ें

रांची ने वेस्ट सिंहभूम को 125 रनों से हराया

Share This Article
Exit mobile version