सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप हटाने को लेकर आदिवासी समाज ने 22 मार्च को बुलाया बंद [Tribal society called for a bandh on March 22 over the removal of the Siram Toli flyover ramp]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। सिरम टोली में मेकॉन फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग को लेकर आदिवासी समाज का विरोध लगातार जारी है। इसे लेकर समाज ने बड़े पैमाने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। 21 मार्च को मशाल जुलूस निकाला जाएगा, जबकि 22 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया गया है।

आदिवासी समाज का कहना है कि 1 अप्रैल को सरहुल पर्व है, जिसमें गांव, मोहल्लों और टोलों से शोभायात्रा और जुलूस सरना स्थल तक पहुंचते हैं। लेकिन फ्लाईओवर का रैंप इस रास्ते में बाधा बन सकता है, जिससे सरहुल के दिन लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें

सिरम टोली फ्लाईओवर निर्माण: 7-16 जनवरी तक रेलवे ब्लॉक, कई ट्रेनों के रूट बदले 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं