लोहरदगा: डेढ़ साल के बच्चे के गले में मटर फंसने से दर्दनाक मौत [Lohardaga: Painful death of one and a half year old child due to pea stuck in his throat]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

लोहरदगा लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डेढ़ साल के बच्चे शिवम उरांव के गले में मटर का दाना फंस गया, जिससे उसकी सांस रुक गई और उसने दम तोड़ दिया।

सूचना के अनुसार, घर में रखे मटर के दाने को खाने के दौरान एक दाना बच्चे के गले में फंस गया, जिससे वह सांस नहीं ले पा रहा था। जब बच्चे के सांस रुकने की स्थिति बनी, तो परिजनों ने उसे तुरंत लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

यह घटना परिजनों के लिए बेहद दुखदायी रही और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

इसे भी पढ़ें

रांची और लोहरदगा में छिपे हैं अलकायदा के 16 आतंकी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं