रिम्स में चतरा के युवक की मौत [Chatra’s youth dies in RIMS]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। शहर के दीभा मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय अंकित गुप्ता की शुक्रवार सुबह रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे गुरुवार की रात नयकी तालाब लोहरटोली के कुछ बदमाशों ने रॉड, चाकू और डंडों से बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

घटना का कारण पुरानी रंजिशः

घटना नयकी तालाब गली के पास हुई, जिसका कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अंकित स्कूटी से पुराना पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था, तभी उसे किसी का कॉल आया। उसने गली किनारे गाड़ी रोकी और फोन पर बात करने लगा। तभी छह-सात हमलावर अचानक वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल अंकित को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे रिम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इलाके में आक्रोशः

युवक की मौत से इलाके में आक्रोश है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।

इसे भी पढ़ें

बिहारः वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, पथराव में कोच के शीशे टूटे

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं