मैट्रिक पेपेर लीक घोटाले की जांच कर सकती है सीआइडी [CID can investigate matriculation paper leak scam]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर आज मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अधिकारी सीआईडी के साथ बैठक करेंगे। जैक के अधिकारियों से कहा गया है कि वे पूरी रिपोर्ट के साथ बैठक में शामिल हों। इससे उम्मीद है कि अब मामले की जांच सीआइडी कर सकती है।

डीजीपी ने मामले की समीक्षा कीः

सोमवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मामले की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि जैक द्वारा प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की पूरी प्रक्रिया को समझा जाए, ताकि यह पता लगाया जा सके कि पेपर कहां से लीक हुआ। इसके अलावा, बरामद डिजिटल उपकरणों की भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

SIT गठन पर भी होगी बातः

मंगलवार को होने वाली बैठक में यह तय किया जाएगा कि इस मामले की जांच सीआईडी करेगी या इसके लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा है, जिस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

पेपर लीक को लेकर मचा है हंगामाः

बता दें कि सोमवार को पूरे राज्य में जैक की मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई, जिसमें करीब 99% परीक्षार्थी उपस्थित रहे। लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी प्रश्न पत्र वायरल होते रहे, जिससे छात्रों और अभिभावकों में भ्रम की स्थिति बनी रही। इस मामले की जानकारी जैक ने साइबर पुलिस को दी, जिसके बाद साइबर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी जैक को भी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें

JAC के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद खाली, मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं पर संकट

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं