बाबूलाल मरांडी ने दुमका में महिला की हत्या मामले में कार्रवाई को कहा [Babulal Marandi asked for action in the murder case of woman in Dumka]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। दुमका जिले के काठीकुंड थाना में एक 32 वर्षीय महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है। आशंका है कि उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले में दुमका पुलिस को जल्द कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार करने को कहा है।

दिल दहला देनेवाली घटनाः

बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा कि दुमका में हुई दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कल जब सरकार बजट पर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही थी, तब दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई। चार बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया। आखिर कब तक महिलाओं को ऐसी बर्बरता का शिकार होना पड़ेगा?

योजना की आड़ में महिला विरोधी चेहरा छुपा रही सरकारः

बाबूलाल ने कहा कि मंईयां योजना की आड़ में सरकार कब तक अपने महिला विरोधी चेहरे को छिपाते रहेगी? उन्होंने दुमका पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें

बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी नियुक्ति पर जताई आपत्ति

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं