बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर अवाज उठाने वाले, अनंत ओझा को मिली जान से मारने की धमकी[Anant Ojha, who raised his voice against Bangladeshi infiltration, received death threats]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

रांची। बीजेपी के कद्दावर नेता और बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर अवाज उठाने वाले अनंत कुमार ओझा को मिली जान से मारने की धमकी। इस विषय में उन्होंने साहिबगंज के नगर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है और साथ ही डीजीपी अनुराग गुप्ता को पत्र लिखे। इतना ही नहीं अपने सुरक्षा के लिए उन्होंने डीजीपी से वाई प्लस सुरक्षा श्रेणी की मांग की है।

सूत्रों के अनुसार अनंत कुमार ओझा 16 फरवरी को अपने साहिबगंज स्थित कार्यालय में थे। जहां इस 8645327148 नंबर से उन्हें एक मिस्डकॉल आया था। इसके बाद उन्होंने कॉल बैक किया तो दूसरी तरफ से गाली गलौज आने लगेगा। इतना ही नही आरोपी ने कहा कि बार बार बांग्लादेशी-बांग्लादेशी आवाज उठाते हो सुधर जाओ, वरना जान से मार देंगे।

अपने सुरक्षा के लिए उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और वाई प्लस सुरक्षा श्रेणी की मांग की। उन्होंने अपने हाउस गार्ड हटाने और सुरक्षा कम किए जाने पर चिंता भी जतायी।

क्यों हटाई गयी उनकी हाउस गार्ड

बता दें कि 2024 में विधानसभा में विपरीत जनादेश मिलने के बाद उनके आवास से गार्ड हटा दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन से प्रतिनियुक्त अंगरक्षकों को भी हटाने का आदेश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

कोलकाता में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं