नेशनल यूथ एथलेटिक्स में झारखंड के साजिद ने जीता रजत [Sajid of Jharkhand won silver in National Youth Athletics]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। पटना में चल रहे 20वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंडर-18 आयु वर्ग में 110 मीटर हर्डल्स में 14.42 सेकेंड का समय निकालकर बोकारो के साजिद ने रजत पदक जीता है। वहीं इस इवेंट में तमिलनाडु के नावेद बी सैयद 14.43 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता।

गौरतलब है कि चंदनक्यारी आवासीय बालक एथलेटिक्स सेंटर का राष्ट्रीय स्तर पर यह पहला व्यक्तिगत रजत पदक है। इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडे सहित अन्य ने साजिद को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें

राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम पटना गयी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं