देवघर: दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर भीम आर्मी ने दिया धरना[Deoghar: Bhim Army staged protest against atrocities on Dalits]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

देवघर देवघर में पिछले कुछ महीनों से हो रहे दलितों पर अत्याचार को लेकर भीम आर्मी ने आज देवघर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित धरना में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।

जिला अध्यक्ष की मांग

जिला अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से देवघर में दलितों पर अत्याचार हो रहा है, यहां तक कि कई दलितों की हत्या भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक कोई भी एक्शन नहीं ले रही है। जिला अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि अगर दलितों पर अत्याचार जल्द बंद नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। धरना के माध्यम से प्रशासन से अत्याचारियों और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें

देवघर में हथियार छीनने का प्रयास में पुलिसकर्मी जख्मी

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं