झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से, अधिसूचना जारी

2 Min Read

रांची : झारखंड विधानसभा का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। यह 24 मार्च तक चलेगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। बजट सत्र में पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की तुलना में इस बार (2023-24) ज्यादा राशि का प्रावधान बजट में होने की उम्मीद है। बीती दफा 1.01 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया था। इस बार उम्मीद जतायी जा रही है कि 1 लाख 11 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट आ सकता है।

चौथी बार बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव

इधर, इस बार के बजट में एक दिलचस्प केस यह देखने को मिलेगा कि बतौर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव चौथी बार बजट पेश करेंगे। इससे पहले लगातार पांच बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व सीएम सह वित्त मंत्री रघुवर दास के नाम था। आनेवाले बजट को लेकर लोगों की निगाहें सरकार पर है। लोग उम्मीद लगाये बैठे हैं कि बढ़ती महंगाई और चुनौतियों के बीच सरकार जनाकांक्षा के अनुरूप बजट लायेगी। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में आने वाले बजट में क्या खास होगा, यह सबके लिये उत्सुकता का विषय बना हुआ है। ऐसे में सबकी नजरें 3 मार्च को विधानसभा पटल पर पेश होने वाले बजट पर लग गयी है।

Share This Article
Exit mobile version