जसीडीह में आयल डिपो के परिसर में लगी आग, तीन घर जलकर राख [Fire broke out in the premises of the oil depot in Jasidih, three houses burnt to ashes]

1 Min Read

देवघर, एजेंसियां। देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन आयल डिपो के परिसर में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, और इसके प्रभाव से कई घर जलकर राख हो गए हैं।

इस आग की चपेट में आने से कोंकरीबांक पंचायत के मुखिया बदलाडीह गांव निवासी सरस्वती मूर्मू, अनिता टुडू और रानी मरांडी के घर जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। इसके अलावा, एक मंदिर भी आग की चपेट में आ गया।

दमकल की कई गाड़ियां और इंडियन ऑयल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन आग की तेज लपटों और गर्मी के कारण आग को नियंत्रित करना बेहद कठिन हो रहा है। आग की भयावहता को देखते हुए पास के गांव बदलाडीह और संताली को खाली करा दिया गया है, ताकि वहां रहने वाले लोग सुरक्षित रह सकें।

इसे भी पढ़ें

देवघर में शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ होटल में पकड़ी गई, मामला गर्माया

Share This Article
Exit mobile version