जन वितरण प्रणाली दुकान से गेंहूं, चावल, वेट मशीन व पैसे ले गये चोर [Thieves stole wheat, rice, weight machine and money from public distribution system shop]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

रांची। पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी स्थित गुआ रेलवे मार्केट के राजीव कुमार सिंह की जन वितरण प्रणाली की दुकान ने बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर गोदाम मे रखा 50 किलो गेंहूं, पांच क्विंटल चावल, वेट मशीन और दो हजार नगर रूपये की चोरी कर ली। डीलर ने बताया कि वह रोज की तरह शुक्रवार की रात आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था।

शनिवार की सुबह अपनी दुकान खोलने आया तो देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाने पर पता चला कि गोदाम से 50 किलो गेंहूं, पांच क्विंटल चावल, वेट मशीन और दो हजार रूप ये गायब हैं। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

राशन कार्ड का E-KYC कराने की बढ़ी तारीख 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं