एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी और ब्लैकमेलिंग करने वाला साइबर गिरोह बेनकाब, छह आरोपी गिरफ्तार

Anjali Kumari
2 Min Read

हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी और ब्लैकमेलिंग करने वाले एक संगठित साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से इस गिरोह से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे करते थे ठगी और ब्लैकमेलिंग

विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि आरोपी फर्जी वेबसाइटों पर एस्कॉर्ट सर्विस का विज्ञापन डालकर लोगों को झांसे में लेते थे। संपर्क करने पर पीड़ितों से पहले यूपीआई के जरिए 500 से 1000 रुपये ट्रांसफर करवाए जाते थे। इसके बाद फोटो, कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य डिजिटल माध्यमों से पीड़ितों को ब्लैकमेल कर उनसे और पैसे ऐंठे जाते थे।

तकनीकी जांच से मिला सुराग

यह कार्रवाई प्रतिबिंब एप पर दर्ज शिकायत और तकनीकी शाखा से मिले इनपुट के आधार पर की गई। जांच में संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के भेलवारा इलाके के आसपास पाई गई, जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

रात में कार रोककर पकड़े गए आरोपी

पुलिस टीम ने विष्णुगढ़–हजारीबाग रोड स्थित इंटर कॉलेज के पास देर रात करीब एक बजे एक कार को रोका। तलाशी और पूछताछ के दौरान कार में सवार सभी छह लोग साइबर ठगी गिरोह से जुड़े पाए गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, 12 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड, 10 डेबिट कार्ड समेत कई अहम डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं।

नेटवर्क की जांच जारी

फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क, इस्तेमाल किए गए बैंक खातों और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के दायरे में और भी लोगों की भूमिका सामने आ सकती है।

Share This Article