पुलिस से हथियार छिनने की कोशिश और मारपीट की थी
रांची। रांची पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए उनकी परेड कराई। ताजा मामला पुलिसवालों से मारपीट और हथियार छिनने की कोशिश करने वाले दो अपराधियों के सड़क पर परेड से जुड़ा है। जहां अपराधियों को जेल भेजे जाने से पहले सड़क पर पैदल घुमाया। 10 दिन पहले भी अपराधियों की मेन रोड में परेड कराई गई थी।
पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की थीः
शहर के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित पटेल चौक के पास सोमवार की देर शाम एक पिकअप वैन ने पीसीआर-21 में तैनात दो पुलिस कर्मियों एएसआई रामेश्वर उरांव और आरक्षी मनोज कुमार सिंह को कुचलने की कोशिश की थी।
पुलिस कर्मियों ने जब वाहन को रोका तो उसमें सवार चालक व एक अन्य ने फोन कर अपने आठ-दस साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की, फिर उनके हथियार छीनने की कोशिश की। इसी मामले में गिरफ्तार किए गए राजू कुमार और दीपू सोनकर की परेड कराई गई।
चुटिया थाने से मांगी मदद, पुलिस के पहुंचते ही भागे आरोपीः
एएसआई रामेश्वर तिग्गा ने जब देखा कि वे लोग ज्यादा संख्या में हैं और स्थित बिगड़ रही है। उन्होंने तुरंत चुटिया थाना की पुलिस को जानकारी दी और मदद मांगी। पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को देख सभी आरोपी वहां से भाग निकले। पीसीआर के आरक्षी ने उक्त पिकअप वैन व उसमें सवार लोगों की तस्वीर अपने मोबाइल में खींच ली थी।
एएसआई ने बताया- हथियार छीनने की भी कोशिश कीः
घटना के संबंध में पीसीआर में तैनात एएसआई रामेश्वर तिग्गा ने बताया कि 17 मार्च की शाम करीब 7.15 बजे वे पटेल चौक के आगे सिरमटोली जाने वाले रास्ते में गुरुनानक मेडिसिन के पास ड्यूटी पर थे। उसी दौरान एक पिकअप वैन तेज रफ्तार में आता हुआ दिखा। उसकी गति इतनी तेज थी कि उन्हें लगा वैन में कुछ संदिग्ध वस्तु लदी हुई है।
इसी आशंका पर रुकने का इशारा किया। लेकिन चालक वाहन रोकते ही उनके साथ बहस करने लगा। इतने में उनमें से एक ने किसी व्यक्ति को फोन किया। उसके फोन करते ही वहां कुछ देर में आठ-दस लोग आ गए। वहां पहुंचे अज्ञात लोग पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करने लगे। उनमें से एक ने रामेश्वर तिग्गा और आरक्षी मनोज सिंह का कॉलर पकड़ लिया। फिर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनमें से एक ने एएसआई रामेश्वर तिग्गा का सरकारी हथियार भी छीनने की कोशिश की।
इनके खिलाफ केस दर्जः
चुटिया थाना में इस मामले में केतारी बागान निवासी वाहन मालिक के भाई दीपू सोनकर, धुमसा टोली निवासी राजू कुमार, न्यू गार्डन सिरमटोली निवासी मोती हंस का बेटा, हीरो हंस का बेटा व अन्य पांच के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मारपीट करने वाले अन्य अज्ञात आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
डीएसपी के नेतृत्व में छापा, सो रहे आरोपी को दबोचाः
आरोपियों के भागने के बाद जब वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली तो देर रात सिटी डीएसपी केवी रमण के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने पहले वाहन के नंबर से उसका डिटेल निकाला। इसके बाद वाहन मालिक के घर पुलिस रात तीन बजे पहुंची। पुलिस ने पहले केतारी बागान से घर में सो रहे वाहन मालिक के भाई दीपू सोनकर को पकड़ा। फिर धुमसा टोली से राजू कुमार पकड़ा गया। दोनों की निशानदेही पर वाहन भी जब्त किया गया।
इसे भी पढ़ें
झारखंड और चार अन्य राज्यों में बढ़ रही नक्सलियों की सक्रियता, पुलिस को अलर्ट जारी