रांची। जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एचबी बोधनवाला ट्रॉफी किक्रेट में रांची ने अपने पहले मुकाबले में वेस्ट सिंहभूम को 125 रनों के बड़े अंतर से हर या। पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम 45.1 ओवर में 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। कप्तान नाजिम सिद्दकी ने 78, शिखर मोहन ने 29, मोहित ने 27 और श्रेष्ठ सागर ने 25 रन बनाये।
वेस्ट सिंहभूम की ओर से तन्मय ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये। जवाब में वेस्ट सिंहभूम की टीम 20 ओवर में मात्र 93 रन पर सिमट गयी। टीम के लिए जयप्रकाश ने 33 और कुमार करण ने 20 रन बनाये। राजनदीप सिंह ने 29 रन देकर चार विकेट लिये। पंकज और शुभम ने दो-दो विकेट लिये। रांची के नाजिम सिद्दकी मैन ऑफ द मैच बने।
इसे भी पढ़ें