रांची। अमन साहू गैंग के विरुद्ध एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक उसके आधा दर्ज से अधिक गुर्गों को जेल भेजा है।अब अपराधी अमन साहू गैंग के कुख्यात शूटर आशीष साहू के फर्जी नाम व पते पर जारी पासपोर्ट के आधार पर विदेश भागने के मामले की सत्यता की जांच झारखंड पुलिस की एटीएस कर रही है।
यह सूचना कितनी सही है, इसकी तो जांच होगी ही, पासपोर्ट कैसे बना और किसने सहयोग किया, इसकी भी एटीएस जानकारी जुटाएगी।
संगठित आपराधिक गिरोह के विरुद्ध एटीएस की जांच जारी है। अमन साहू गैंग के विरुद्ध एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक उसके आधा दर्जन से अधिक गुर्गों को जेल भेजा है।
एसपी एटीएस ऋषभ कुमार झा ने बताया कि आशीष साहू के फेसबुक पोस्ट की क्या सच्चाई है, यह जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इस दौरान सभी बिंदुओं को देखा जा रहा है।
बता दें कि आशीष साहू के नाम से इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर उसके विदेश भागने की सूचना दी गई है। उक्त पोस्ट में कथित आशीष साहू ने एक पासपोर्ट का फोटो संलग्न करते हुए लिखा है कि बाय-बाय इंडिया, आशीष साहू तुम्हारे जेल से फरार।
बुकरू के रूद्र साहू का भी सत्यापन करेगी एटीएसः
आशीष साहू ने जिस पासपोर्ट को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है, वह कांके थाना क्षेत्र के बुकरू निवासी रूद्र साहू के नाम से है। आशंका है कि रूद्र साहू बनकर आशीष साहू विदेश भागा है। अब एटीएस उक्त रूद्र साहू का भी सत्यापन करेगी।
एटीएस यह भी पता करने की कोशिश करेगी कि पासपोर्ट का सत्यापन किस अधिकारी ने किया था। अगर मामला सही निकला और सत्यापन करने वाले पुलिस पदाधिकारी ने बिना भौतिक सत्यापन के ही पुलिस सत्यापन कर दिया था, तो उक्त अधिकारी के विरुद्ध एटीएस कार्रवाई की भी अनुशंसा करेगी।
फर्जी नाम व पते पर पासपोर्ट जारी होने के पीछे संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी की भूमिका होती है। आशीष साहू मूल रूप से चतरा के सिमरिया का रहने वाला है। उसका रांची के कांके थाना क्षेत्र के बुकरू से क्या कनेक्शन है, एटीएस उसकी भी जानकारी जुटाएगी।
सिमडेगा जेल से 23 जनवरी 2025 को जमानत पर बाहर निकलने के बाद उसकी सक्रियता की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट बनवाकर प्रिंस खान भी भाग चुका है विदेशः
फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट बनवाकर अपराधियों के विदेश भागने का यह मामला कोई नया नहीं है। पूर्व में धनबाद का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान भी फर्जी नाम और पते पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश भागा था।
अब तक वह फरार है और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। झारखंड एटीएस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए रेड कार्नर नोटिस भी जारी करवाया है। प्रिंस खान के विदेश भागने के बाद उसके नाम और पते का सत्यापन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर पूर्व में कार्रवाई भी हो चुकी है। अब यह नया मामला सामने आया है।
इसे भी पढ़ें
बाहुबली बनना चाहता है गैंगस्टर अमन साहू, बड़कागांव में देगा अंबा प्रसाद को चुनौती