चाईबासा। चाईबासा के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का गीतिलिपि गांव आज लोगों की चीख-चित्कार से दहल उठा । यहां एक घर में अचानक आग लग गयी। जब तक कोई कुछ कर पाता, तब तक आग ने भयंकर रूप धारन कर लिया था। लपटें आसमान छूने लगी। पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया। मिली जानकारी के अनुसार इस धधकती आग में झुलस कर चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। बच्चे घर के पास रखे पुआल में खेल रहे थे।
यह अगलगी की घटना सोमवार को दिन के करीब 11 बजे हुई। आग लगने की फैली खबर के बाद इलाके में तहलका मच गया। पुलिस स्पॉट पर पहुंच चुकी है। वहीं, खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई थी। आसपास से जुटे लोग और पुलिस आग बुझाने और बच्चों की बॉडी को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए थे। आग कैसे लगी, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
इसे भी पढ़ें
गढ़वा के पटाखा दुकान में लगी भीषण आग, चार बच्चे समेत 5 की हुई दर्दनाक मौत