पलामू। पलामू जिले के पिपरा प्रखंड स्थित झारखंड आवासीय विद्यालय की एक छात्रा के बाहर जाने को लेकर हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत प्रशासन से की है। छात्रा ने यह कहकर स्कूल से बाहर जाने की अनुमति ली थी कि उसे पीडीएस सिस्टम में बायोमेट्रिक्स लगाना है। हालांकि, जब छात्रा वापस लौटी, तो इस पर विवाद शुरू हो गया।
जानकारी के अनुसार, छात्रा को एक स्कॉर्पियो गाड़ी से स्कूल छोड़ा गया था, जिस पर कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और उनका आरोप था कि इस पूरे मामले में कुछ गलत हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस बारे में शिकायत की और पूरे मामले की जांच की मांग की। इसके बाद प्रशासनिक टीम ने गुरुवार की रात स्कूल का दौरा किया।
विद्यालय की वार्डन चंदा देव ने बताया कि छात्रा ने स्कूल में कहा था कि उसे राशन के लिए बायोमेट्रिक्स लगाना है। उन्होंने स्कूल के गार्ड को यह निर्देश दिया था कि अगर छात्रा का कोई परिजन स्कूल आता है, तो वह बायोमेट्रिक्स के लिए बाहर जा सकती है।
छात्रा इसी कारण स्कूल से बाहर गई थी। वार्डन ने बताया कि छात्रा को वापस लाने वाली गाड़ी और उस गाड़ी में सवार व्यक्ति का फोटो स्कूल के पास मौजूद है।
इसे भी पढ़ें
पलामू में गैंगवारः पांडेय गिरोह के 2 सदस्यों की हत्या, 2 घायल