रांची। झारखंड सरकार रोजगार देने की दिशा में लगातार काम कर रही है। श्रम विभाग अंतर्गत नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय जल्द ही राज्य के 3000 से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार देने की तैयारी में है।
इसके लिए विभाग द्वारा रांची और गढ़वा जिले में रोजगार मेला लगाया जाएगा। मेले में बेरोजगार युवाओं का चयन आईटी सेक्टर से लेकर प्रशासनिक कार्यों के लिए किया जाएगा।
रांची और गढ़वा में लगेगा रोजगार मेला
रोजगार मेले का आयोजन रांची में 29 जून और गढ़वा में 4 जुलाई को आयोजित होगा। रांची में होने जा रहे रोजगार मेले में विभाग द्वारा 1500 से अधिक युवाओं को रोजगार देने की तैयारी है।
आईटी सेक्टर के बेरोजगार युवक-युवतियों को भी रोजगार देने की तैयारी है। आईटी सेक्टर में सैलरी 26,000 से 53,000 रुपए तक निर्धारित की गई है।
आईटीआई में ट्रेनिंग के लिए बेरोजगारों को सबसे अधिक 500 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
गढ़वा नियोजनालय में लगने वाले रोजगार मेले में करीब 1500 के बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा।
यहां भी आईटीआई और डिप्लोमाधारी बेरोजगारों को सबसे अधिक 400 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
योग्य बेरोजगारों को नियोजनालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रोजगार मेले में राज्य के अधिकांश निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगे।
रिक्त पदों पर राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 लागू होगा।
इसे भी पढ़ें
हो जाएं तैयार, झारखंड में लगेगा रोजगार मेला, 30 कंपनियां करेंगी शिरकत