रांची। झारखंड में कुछ ही दिनों में चुनाव आचार संहिता लगने वाला है। इससे पहले झारखंड सरकार ने कई डीएसपी का तबादला कर दिया है। इसका आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे पदाधिकारी जिनके स्थापन पर किसी अन्यर का पदस्थापन हो गया है और उनकी पोस्टिंग नहीं की गई है, वे पुलिस मुख्यालय में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।
इसे भी पढ़ें
झारखंड में 40 डीएसपी का तबादला [40 DSP transferred in Jharkhand]