पटना। एनआईए ने बिहार के पूर्णिया में 2019 में घातक एवं प्रतिबंधित हथियारों और गोला बारूद बरामदगी मामले में एक और चार्जशीट दाखिल किया है।
एनआईए प्रवक्ता के मुताबिक इस मामले में झारखंड के चतरा के भीकन गंजू उर्फ दीपक कुमार के खिलाफ आईपीसी, हथियार कानून, गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत पटना की विशेष एनआईए अदालत में चार्जशीट दाखिल किया गया है।
एनआईए इस मामले में अब तक 8 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। साथ ही, मामले में नौ आरोपी गिरफ्तार भी किये गये हैं।
यह है मामला
बिहार पुलिस ने 2019 में पूर्णिया में अत्याधुनिक अवैध हथियारों की खेप पकड़ा था। मामले में 7 फरवरी, 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
हथियारों का यह जखीरा म्यामांर बॉर्डर से तस्करी के जरिए लाया जा रहा था। उसे माओवादियों तथा संगठित आपराधिक गिरोहों तक पहुंचाया जाना था।
इन हथियारों का इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों में किया जाना था। इस जखीरे में अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर जैसे घातक हथियार शामिल थे।
शुरुआत में सूरज, वीआर काहोरांगम, क्लीयरसों काबो, मुकेश सिंह, संतोष और अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
बाद में एनआईए ने इस मामले को टेकअप कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें
एसबीआई ने तेलंगाना में नई परियोजना के लिए एएमएसएल को 110 करोड़ रुपये के ऋण को दी मंजूरी