वित्त मंत्री ने ये मांगें भी रखीं
जयपुर एजेंसियां। राजस्थान के जैसलमेर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट मीटिंग में झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और झारखंड के सचिव प्रशांत कुमार शामिल हुए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस 2 दिवसीय बैठक में राधाकृष्ण किशोर ने निर्मला सीतारमण के समक्ष कई मांगे रखी।
उन्होंने आग्रह किया कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्य में विकास और कल्याणकारी योजानाओं के लिए बकाया का भुगतान जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि कोल रॉयल्टी के 1.36 लाख करोड़ रुपये केंद्र पर बकाया है। झारखंड के विकास के लिए ये राशि बहुत ही महत्वपूर्ण है।
पलामू में कृषि विवि की मांगः
इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य मांग भी किए। उन्होंने सूखा प्रभावित पलामू जिला में कृषि विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग की है ताकि कृषि विकास दर में वृद्धि हो सके और नवयुवकों को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सके। साथ ही बेतला, गारू, महुआदांड़, नेतरहाट को टूरिस्ट सर्किट से जोड़ने की मांग की है। कहा कि रांची-कोलकाता तथा रांची-पटना एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जाए।
आदिवासी बाहुल्य झारखंड राज्य में विश्व स्तरीय जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए। आदिवासी व अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए गुमला जिले में एक उच्च कोटि के मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना की जाए।
इसे भी पढ़ें