जामताड़ा। मिहिजाम पुलिस ने 76 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो प्रमुख आरोपियों को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनिमेष सामंता और अभिजीत सामंता शामिल हैं, जिनके खिलाफ मिहिजाम थाना में कांड संख्या 72/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था। ये दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
पुलिस के अनुसार, यह ठगी एक पुराने वित्तीय धोखाधड़ी के मामले से जुड़ी हुई थी, जिसमें इन दोनों ने 76 लाख रुपये की ठगी की थी। मिहिजाम पुलिस की निरंतर जांच और कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप दोनों आरोपियों को तमिलनाडु से पकड़ा गया, और अब उन्हें जामताड़ा जेल भेजा जा चुका है।
इस गिरफ्तारी को मिहिजाम पुलिस की एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, और इसके बाद क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें
विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, 5 लाख में बनाए जा रहे फर्जी वीजा