जामताड़ा। जामताड़ा के मिहिजाम के रामू खटाल में दो दिन पहले एक भाजपा समर्थक युवक की हत्या कर दी गई थी।
मृतक का नाम प्रेम पांडेय था, जो मिहिजाम के रामू खटाल मुहल्ला में रहता था। इस हत्या के बाद से ही शहर में उबाल है।
लोग गुस्से में सड़क पर उतर आये हैं। इस बीच पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 4 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि प्रेम गुरुवार की देर रात मुहल्ले के एक व्यक्ति की लाश को जलाकर लौटा था।
मुहल्ले में पहुंचते ही उसकी चार-पांच युवकों के साथ किसी बात को लेकर बहसा-बहसी हो गई।
इसी बीच गुलाब नामक युवक ने प्रेम पांडे को चाकू मार दिया। स्थानीय लोग उसे हॉस्पिटल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस हत्या से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर आक्रोश जताया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
हालंकि गुलाब फरार है। पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि आखिरी किस परिस्थिति में गुलाब ने मृतक प्रेम पांडे को चाकू मारा।
वहीं एसडीपीओ विकास आनंद ने कहा कि घटना का उद्भेदन जल्दी कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें