Jamshedpur PM Housing Scheme:
जमशेदपुर। जमशेदपुर के बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बनाए गए 644 फ्लैट अगले साल लाभुकों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) की ओर से कैंपस को रहने लायक बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।
करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने एस्टीमेट तैयार कर मंजूरी प्राप्त कर ली है, और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा। साथ ही बिजली विभाग भी 644 फ्लैटों में कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सभी काम दिसंबर के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे, ताकि नए साल में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया जा सके।
दो ब्लॉकों में तैयार हैं 644 फ्लैट:
बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई ब्लॉकों में निर्माण कार्य जारी है। इनमें से ब्लॉक नंबर 8 और 23 में 644 फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं — प्रत्येक ब्लॉक में 322 फ्लैट बनाए गए हैं। फिनिशिंग का काम भी पूरा हो चुका है। अब केवल कैंपस की सड़क और अन्य बाहरी कार्य बाकी हैं।
बिजली और पानी की पूरी व्यवस्था:
फ्लैटों में बिजली आपूर्ति के लिए प्रत्येक ब्लॉक में आठ ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे, जिनकी क्षमता 500 KVA होगी। वहीं, चार लाख लीटर क्षमता वाला ओवरहेड टैंक भी तैयार किया गया है। हर ब्लॉक में दो-दो बोरिंग और नीचे एक संप टैंक बन रहा है, ताकि जल आपूर्ति निर्बाध रहे।
परियोजना का दायरा:
बिरसानगर में कुल 48 एकड़ जमीन पर 9592 फ्लैटों का निर्माण किया जाना है, जो 23 ब्लॉकों में बनेगें। हालांकि, फिलहाल केवल दो ब्लॉकों का निर्माण तेज गति से पूरा हुआ है। शेष ब्लॉकों में निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है।
644 लाभुकों को मिलेगी चाबी:
फ्लैट आवंटन के लिए 5366 आवेदकों की लॉटरी निकाली गई, जिनमें से 644 को चयनित किया गया है। अब तक 300 लाभुकों ने ₹4.31 लाख की पूरी राशि जमा कर दी है, जबकि बाकी अभी किस्तों का भुगतान कर रहे हैं। लगभग 800 लाभुकों ने ₹1.15 लाख की पहली किस्त, 500 ने दो किस्तें, और 400 ने तीन किस्तें जमा की हैं। वहीं, 350 फाइलें बैंकों में लोन मंजूरी के इंतजार में हैं।
बैंक लोन में अड़चन से हो रही देरी:
अधिकारियों के मुताबिक, बैंकों की लापरवाही के कारण योजना में देरी हो रही है। लाभुक लगातार बैंकों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कई शाखाओं में ऋण स्वीकृति में टालमटोल की जा रही है। JNAC का लक्ष्य है कि दिसंबर 2025 के अंत तक सभी बुनियादी सुविधाएं तैयार कर, जनवरी 2026 में 644 लाभुकों को नए घरों की चाबी सौंप दी जाए।
इसे भी पढ़ें
301 करोड़ की पहली किस्त जारी, 75,295 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ



