अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और प्रस्तावक कुंदन सिंह रहे मौजूद
जमशेदपुर, एजेंसियां। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है। आज से चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता ने आज 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म खरीदा। उनके साथ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और प्रस्तावक कुंदन सिंह मौजूद थे।
अन्नी ने पहले ही कर दी थी घोषणाः
इस साल की जनवरी में ही अन्नी अमृता ने घोषणा कर दी थी कि वह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगी। अन्नी अमृता झारखंड के मुखर पत्रकारों में से एक हैं, जो अपनी बेबाक पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं।
इसे भी पढ़ें
नामांकन पत्रों को ‘मनमाने तरीके’ से खारिज करने पर रोक के लिए उच्चतम न्यायालय में याचिका दाखिल