दुर्गम पहाड़ों पर हेलीकाप्टर से उतारे गये जवान
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई।
हमले के बाद आतंकी फरार हो गए जिनकी तलाश में सुरक्षा बल लगे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना और CRPF की 11 टीमें ऊपरी पहाड़ी इलाके में आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
पाकिस्तान समर्थित आतंकियों को खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन तेज है। बस पर हमला करने के बाद आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे।
रियासी के जंगल को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। वहां कमांडो और ड्रोन भी उतारे गये हैं।
इन संगठनों ने पहले ली थी हमले की जिम्मेदारी
इस बीच प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन ग्रुप ने जम्मू में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।
हालांकि हमले में दो साल के बच्चे समेत 9 लोगों की मौत को लेकर पूरे देश में हो रही आलोचना के बाद इस ग्रुप ने तुरंत अपने बयान को वापस ले लिया।
मामले को लेकर अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई कि (जैश से जुड़े) पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फोर्स (पीएएफएफ), रिवाइवल ऑफ रेजिस्टेंस के साथ-साथ (लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध) द रेजिस्टेंस फ्रंट ने शुरू में सोशल मीडिया के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली थी।
हालांकि बाद में इन्होंने अपना बयान वापस ले लिया।
इसे भी पढ़ें