श्रीनगर, एजेंसियां। पुंछ में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई।
आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस गोलाबारी में कितने आतंकी मारे गए इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पूरे इलाके को घेरकर सेना द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस इलाके में कुछ और आतंकी भी एक्टिव हैं।
सेना के मुताबिक, सेना के जवान अलर्ट थे। मंगलवार तड़के 3 बजे बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की।
सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी शुरू कर दी। घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की कोशिशों को नाकाम कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें
जम्मू में शौर्य चक्र विजेता के घर आतंकी हमला, सेना की फायरिंग में एक आतंकी मारा गया