रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 30 अप्रैल को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर देख सकते हैं। छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं।
राज्य भर में 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्र शामिल हुए थे। परिणाम जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
जैक 12वीं के तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल के रिजल्ट एक साथ जारी करेगा।
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में लिखा है, ‘झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य, साइंस और व्यावसायिक) परीक्षा 2024 के परीक्षाफल का प्रकाशन दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सुबह 11 बजे जैक सभागार में किया जाना है।
एसएमएस से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से JAC12 (स्पेस) अपना रोल कोड (स्पेस) अपना रोल नंबर टाइप करके, इस मैसेज को 56263 पर भेजना होगा. इसके अलावा आप बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षार्थी रोल नंबर, रोल कोड और जन्मतिथि के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें