लड़ाकों को सैलरी देते थे ये बैंक
बेरुत, एजेंसियां। इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह से जुड़े बैंकों की 15 इमारतों पर हमला किया।
अल-कर्द अल-हसन एसोसिएशन हिजबुल्लाह के मेंबर्स को इंट्रेस्ट फ्री लोन मुहैया कराता है। इसी से हिजबुल्लाह अपने लड़ाकों को सैलरी देता है। सितंबर-अक्टूबर में इजराइली हमलों में 1,800 से ज्यादा लेबनानी मारे जा चुके हैं।
हिजबुल्लाह का डिप्टी कमांडर ईरान भागा:
हिजबुल्लाह का डिप्टी सेक्रेटरी जनरल नईम कासिम लेबनान से ईरान भाग गया है। कासिम 5 अक्टूबर को ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरघची के प्लेन से रवाना हुआ।
ईरान को डर था कि इजराइल हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की तरह नईम कासिम को भी मार देगा।
इसे भी पढ़ें
हमास चीफ सिनवार का नया वीडियो सामने आया, इजराइल पर हमले से पहले सुरंग में जाता दिखा