8 इजराइली सैनिकों की मौत
बेरुत, एजेंसियां। इजराइली आर्मी लेबनान के दक्षिणी इलाके में दाखिल हो चुकी है। यहां हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई में 8 इजराइली सैनिकों की मौत हुई है।
हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजराइल के 3 टैंक भी तबाह कर दिए हैं। इजराइल लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, ईरान और यमन में हूती विद्रोहियों से लड़ाई लड़ रहा है।
इजराइल में UN चीफ की एंट्री बैन:
इजराइल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के देश आने पर रोक लगा दी है। इजराइली विदेश मंत्री काट्ज ने कहा, ‘UN चीफ ने ईरानी हमले की निंदा नहीं की, जिस वजह से ये फैसला लिया गया है।’
उधर, गाजा के खान युनुस में हुई इजराइली स्ट्राइक में 51 लोग मारे गए हैं।
इसे भी पढ़ें
हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का दामाद मारा गया [Son-in-law of Hezbollah Chief Nasrallah killed]