Israel-Hamas war: दोहा हमले से भड़का कतर, बुलाई इस्लामी देशों की आपात बैठक

0
24

Israel-Hamas war:

दोहा, एजेंसियां। कतर की राजधानी दोहा में पिछले सप्ताह इजरायल ने हमास की लीडरशिप को निशाना बनाया था। इस हमले के बाद कतर ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को एक आपातकालीन शिखर सम्मेलन बुलाने की तैयारी की है। इस बैठक में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के कई सदस्य देशों के शीर्ष नेता शामिल हो सकते हैं। उम्मीद है कि यह सम्मेलन इजरायल को नियंत्रित करने के लिए सामूहिक रणनीति पर चर्चा करेगा।

कतर का कड़ा संदेश

कतर ने इस हमले को गाजा पट्टी में जारी हिंसा को और भड़काने वाला कदम बताया। प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अब “दोहरे मापदंड” बंद करने होंगे और इजरायल को उसके अपराधों के लिए दंडित करना होगा। कतर ने यह भी साफ किया कि वह इस हमले के बावजूद संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता करता रहेगा।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति में असर

कतर लंबे समय से इजरायल और हमास के बीच संवाद की कोशिशों में एक प्रमुख मध्यस्थ रहा है। अमेरिका के आग्रह पर उसने दोहा में हमास की राजनीतिक नेतृत्व को आश्रय दिया है, ताकि वार्ता के रास्ते खुले रहें। इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया कि कतर अमेरिका का “बड़ा सहयोगी” है। उन्होंने इजरायल को भी चेतावनी दी कि कतर के साथ अपने संबंधों को लेकर सावधानी बरते।

आगे की चुनौती

विश्लेषकों का कहना है कि इस शिखर सम्मेलन से कितना ठोस नतीजा निकलेगा, यह स्पष्ट नहीं है, क्योंकि कई अरब और इस्लामी देशों के इजरायल के साथ पहले से कूटनीतिक संबंध हैं। ऐसे में उनके लिए रिश्ते तोड़ना आसान नहीं होगा। फिर भी, दोहा सम्मेलन से इजरायल पर दबाव बढ़ना तय माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें

इजरायल पर बड़े हमले की तैयारी में हमास, कहा सरप्राइज के लिए तैयार रहे इजरायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here