रांची। झारखंड सरकार के मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब बीजेपी राज्य में सत्ता में थी, तब किसानों के हितों की अनदेखी की गई, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने किसानों के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
उन्होंने विशेष रूप से धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि और बोनस देने की बात की। साथ ही, मंत्री ने धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया में हुई वृद्धि और किसानों को दी जा रही सुविधाओं का भी उल्लेख किया।
इसे भी पढ़ें