Iran war :खामेनेई बोले- इजराइल को बचाने जंग में कूदा अमेरिका, ट्रम्प बोले- ईरान बहादुरी से जंग लड़ा [Khamenei said- America jumped into the war to save Israel, Trump said- Iran fought the war bravely]

0
52

Iran war :

तेहरान, एजेंसियां। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरान के लोगों को इजराइल के खिलाफ जंग जीतने की बधाई दी। उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा, ‘ईरान ने अपने हमलों से इजराइल को धराशायी कर दिया, कुचल दिया। अमेरिका जंग में इसलिए कूदा, क्योंकि उसे डर था कि कहीं इजराइल पूरी तरह से खत्म न हो जाए, लेकिन अमेरिका को कुछ हासिल नहीं हुआ। ईरान ने अमेरिका के चेहरे पर जोरदार तमाचा मारा।’

खामेनेई ने आगे कहा-ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया और उसे नुकसान पहुंचाया। ईरान के पास मिडिल ईस्ट में अमेरिका के अहम ठिकानों तक पहुंच है। अगर कोई हमला हुआ, तो दुश्मन को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Iran war:ट्रम्प बोले- ईरान को ऑयल बेचने से नहीं रोकूंगा:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नीदरलैंड में नाटो समिट के दौरान कहा कि ईरान ने जंग में बहादुरी दिखाई। ईरान को जंग के बाद नुकसान से उबरने के लिए ऑयल बेचने की जरूरत है। अगर चीन, ईरान से ऑयल खरीदना चाहते हैं तो हमें कोई दिक्कत नहीं है।

Iran war:सीजफायर के बाद के 3 अहम अपडेट्सः

ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत ने ईरान और इजराइल से अब तक 4244 भारतीयों को निकाला।
फ्रांस के रक्षा मंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने कहा कि उसने इजराइल पर ईरान के ड्रोन हमलों को रोका था।
ट्रम्प ने कहा है कि ईरान के साथ अब परमाणु समझौता जरूरी नहीं है, क्योंकि उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम नष्ट हो चुका है।

इसे भी पढ़ें

Iran-Israel ceasefire: ईरान-इजराइल सीजफायर के बाद इजराइल का दावा-जंग में जीत हुई 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here