Iran expelled Afghans: ईरान ने 5 लाख अफगानियों को निकाला, शरणार्थियों पर जासूसी के आरोप [Iran expelled 5 lakh Afghans, allegations of spying on refugees]

0
46

Iran expelled Afghans:

तेहरान, एजेंसियां। ईरान ने महज 16 दिनों में 5 लाख से ज्यादा अफगान नागरिकों को देश से बाहर निकाल दिया है। यह कार्रवाई 24 जून से 9 जुलाई के बीच हुई है। यानी हर दिन औसतन 30,000 से ज्यादा अफगानों को देश से निकाला गया।

संयुक्त राष्ट्र ने इसे दशक की सबसे बड़ी जबरन निकासी में से एक करार दिया है। ईरान इजराइल के साथ तनावपूर्ण संघर्ष के बाद आंतरिक सुरक्षा का हवाला देकर प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

6 जुलाई तक देश छोड़ने का दिया था समयः

ईरान ने मार्च 2025 में ऐलान किया था कि अवैध रूप से रह रहे अफगान प्रवासी 6 जुलाई तक देश छोड़ दें, वरना उन्हें जबरन निकाला जाएगा।
जून में ईरान और इजराइल के बीच 12 दिन चले सैन्य संघर्ष के बाद यह अभियान और तेज हो गया।

जासूसी का लगाया आरोपः

ईरान का दावा है कि कुछ अफगान नागरिक इजराइल के लिए जासूसी कर रहे थे। हालांकि इस आरोप के पुख्ता सबूत अब तक सामने नहीं आए हैं।

इसे भी पढ़ें

Iran’s oil exports: अमेरिका ने फिर लगाया ईरान के तेल निर्यात पर प्रतिबंध, ऊर्जा क्षेत्र पर सख्त वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here