iran: ईरान के पास एटम बम बनाने के लिए यूरेनियम मौजूद, UN एजेंसी बोली- न्यूक्लियर प्रोग्राम शुरू कर सकता है [Iran has uranium to make atom bomb, UN agency said – can start nuclear program]

0
179
Ad3

iran:

तेहरान, एजेंसियां। ईरान कुछ महीनों में न्यूक्लियर प्रोग्राम फिर से शुरू कर सकता है। UN की इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) के डायरेक्टर राफेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरान के पास 60% प्योर यूरेनियम का भंडार है, जो एटम बम बनाने के लिए काफी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अमेरिकी हमले से पहले इस भंडार को हटा दिया गया था या नहीं। दरअसल, 13 जून को अमेरिकी ने ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट्स को तबाह करने का दावा किया था।

iran: ईरान बोला- ट्रम्प समझौता चाहते हैं तो भाषा बदलें:

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चेतावनी दी है कि वे ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल बंद करें। ट्रम्प का रवैया न सिर्फ खामेनेई का, बल्कि उनके लाखों समर्थकों का भी अपमान करता है। ट्रम्प अगर ईरान से कोई समझौता चाहते हैं तो उन्हें अपनी भाषा बदलनी होगी।

ट्रम्प ने कहा था- खामेनेई को मरने से बचाया, नहीं तो उनकी बहुत बुरी मौत होती।

इसे भी पढ़ें

न्यूक्लियर डील पर ट्रम्प की ईरान को धमकी, कहा- समझौता करें, वरना बमबारी होगी