अहमदाबाद, एजेंसियां। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में तीसरी जीत हासिल की है। टीम ने बुधवार को सीजन के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को उसी के होमग्राउंड में 6 विकेट से हरा दिया। यह दिल्ली की इस सीजन में तीसरी जीत है।
अहमदाबाद में दिल्ली ने 90 रन का टारगेट महज 8.5 ओवर में 4 विकेट खोकर चेज कर लिया। इससे पहले, गुजरात टाइटंस 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइटंस ने लीग में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले पिछले साल टीम दिल्ली के ही खिलाफ 125 रन बनाकर सिमट गई थी। कप्तान ऋषभ पंत प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 11 बॉल पर नाबाद 16 रन बनाए। साथ दो कैच पकड़े और दो स्टंप भी किए।
इसे भी पढ़ेः
अमिताभ बच्चन, एआर रहमान और रणदीप हुड्डा को मिलेगा लता दीनानाथ मंगेस्कर अवार्ड