नयी दिल्ली: शेयर बाजार में तेज गिरावट के कारण चार दिनों में निवेशकों की संपत्ति 9.30 लाख करोड़ रुपये कम हो गई।
नीतिगत दर में हाल-फिलहाल कटौती की उम्मीद कम होने, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष को लेकर चिंताओं के बीच शेयर बाजार में गिरावट आई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 454.69 अंक गिरकर 72,488.99 अंक पर बंद हुआ।
चार दिन में सेंसेक्स 2,549.16 अंक या 3.39 प्रतिशत टूट चुका है।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रशांथ ताप्से का कहना है कि इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव से निवेशकों को कच्चे तेल का मूल्य बढ़ने का भय है जिससे महंगाई में फिर से बढ़ोतरी होने की आशंका है।
इसे भी पढ़े
जेएनयू कभी भी ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ गिरोह का हिस्सा नहीं था : कुलपति शांतिश्री