नयी दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने लालू यादव के परिवार पूरी तरीके से शिकंजा कस लिया है। अब लालू की बेटी चंदा यादव से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। लैंड फॉर जॉब्स केस में इडी अब तक लालू, राबड़ी, मीसा और तेजस्वी से पूछताछ कर चुकी है। फिर बुधवार को रागिनी से पूछताछ की गई थी। बता दें कि चंदा लालू राबड़ी की तीसरी बेटी हैं।
संपत्ति का ब्योरा मांगा इडी ने
ईडी ने जमीन के बदले नौकरी मामले में जिन चार कंपनियों की संपत्ति का पूरा ब्यौरा मांगा है। इसमें फेयरग्लो होल्डिंग्स कंपनी के लिए दो पैन नंबर जारी किए गए हैं। ईडी द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि जांच में कुछ अचल संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है। इसके बारे में बेचे जाने ट्रांसफर करने लीज पर देने आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। प्रवर्तन निदेशालय ने राजद प्रमुख के अलावा राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, हेमा यादव, रागिनी यादव, चंदा यादव के साथ केस में लिप्त माने जाने वाले भोला यादव की संपत्ति के बारे में भी जानकारी मांगी है।