जापान में लोगों ने छाता लगाकर किया योग, ऑस्ट्रेलिया और चीन में छात्रों ने किए आसन
न्यूयार्क, एजेंसियां। दुनियाभर में आज 10वां योग दिवस मनाया जा रहा है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जापान के त्सुकिजी होंगवानजी मंदिर में लोगों ने योग किया।
यहां बारिश के बीच लोग छाता लेकर योग करते नजर आए। ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में लोगों ने योग कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। वहीं, चीन की राजधानी बीजिंग में स्टूडेंट्स ने योग किया।
![](https://idtvindradhanush.com/wp-content/uploads/2024/06/gqj4pigakauo4we_1718946853-1024x768.png)
अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर 10 हजार लोगों ने योग किया
अमेरिका के न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर 10 हजार के करीब लोगों ने योग किया। टाइम्स स्क्वायर पर दिनभर योग चलता रहा।
न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया कि वे लोग बीते एक महीने से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी कर रहे थे।
अमेरिका में सबसे ज्यादा योग को लेकर उत्साह न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, पेंसिल्वेनिया, मैसाचुसेट्स, वर्मोंट और कनेक्टिकट में दिखने को मिल रहा है।
दूतावास ने बताया कि इस साल यहां स्वयं और समाज के लिए योग की थीम के तहत मनाया जा रहा है। अभी अमेरिका के ज्यादातर इलाकों में तापमान 33°C से ज्यादा है, फिर भी लोग योग कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें