रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पॉक्सो एक्ट, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा, अत्याचार-यौन उत्पीड़न, ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पलायन जैसे मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए। स्कूल-कॉलेज में अवेयरनेस कैंपेन चलाए जाएं। शिकायतें और की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही पुलिस को भी निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित हो कि महिलाएं राज्य में सुरक्षित महसूस करें।
इसे भी पढ़ें