रांची। धुर्वा के सेक्टर दो स्थित श्री रामलला पूजा पंडाल शुरू से ही विवादों में रहा। जब इसका निर्माण हो रहा था उस वक्त भी स्थानीय प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने की बात सामने आ रही थी। अब समिति के पंडाल परिसर में लगे झूला, स्टॉल को हटाने का निर्देश दिया गया है।
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने पंडाल का निकास द्वार भी पुराने विधासभा की ओर बनाने को कहा है। नोटिस मिलने के बाद श्री रामलला पूजा समिति ने कहा है किसी भी हालत में वह मेला परिसर से झूला, स्टॉल आदि नहीं हटाएंगे।
यदि प्रशासन चाहती है कि नहीं हटाने पर कोई कार्रवाई होगी तो इसे भी लिखकर दे। समिति झूला आदि ही नहीं बल्कि पंडाल भी हटा लेगी।
थाना प्रभारी ने ये दिया है नोटिसः
दरअसल थाना प्रभारी ने नोटिस में कहा है कि स्टॉल और झूला लगने से सड़क में भीड़ बढ़ गयी है। इसकी अनुमति नहीं ली गई है। भीड़ से यातायात व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
जनमानस को किसी प्रकार का कठिनाई न हो और सामाजिक समरसता पर प्रतिकूल प्रभावन न पड़े। इन चीजों के कारण पूजा परिसर में भीड़ बढ़ रही है।
प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार भी एक साथ मुख्य सड़क से सटा रहने के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन रही है। थाना ने प्रवेश निकास द्वार को पुरानी विधानसभा सड़क की ओर करने का निर्देश जारी किया है।
इसके बारे में बात करते हुए समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि श्री रामलला समिति की पूजा से ही प्रशासन को क्यो दिक्कत हो रही है। शहर में जगह जगह पूजा हो रही है। पांव रखने की जगह नही है। वहां भी भीड़ है।
इसे भी पढ़ें