रांची। झारखंड सरकार के गृह विभाग ने लातेहार जिला के तत्कालीन कंपनी कमांडर प्रकाश रंजन पर अवैध वसूली, फर्जीवाड़ा करने और विभागीय नियम के खिलाफ कार्य करने की शिकायत पर होमगार्ड के डीजी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
झारखंड सरकार के अवर सचिव उमाशंकर प्रसाद पाल ने होमगार्ड के डीजी को पत्राचार कर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा है।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी लातेहार के कंपनी कमांडर प्रकाश रंजन के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया था।
लेकिन इस बीच उनको कंपनी कमांडर से इंस्पेक्टर रैंक में प्रोन्नत कर दिया गया था। प्रकाश रंजन द्वारा अवैध राशि लेने और देने का वीडियो भी वायरल हुआ था।
यह वीडियो होमगार्ड डीजी अनिल पलटा और समादेष्टा अमित सिंह को भी व्हाट्सएप एवं ईमेल के माध्यम से भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें